इस साल रक्षबंधन 26 अगस्त को है जिस का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बज कर 59 मिटन से शाम 5 बज कर 25 मिनट तक रहेगा और अगर ज्योतिष पंचांग की बात करें तो पंचांगों के अनुसार पूर्णिमा तिथि 25 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 16 मिनट से प्रारंभ हो जाएगी जो 26 अगस्त को सायं 5 बजकर 25 मिनट तक रहेगी। इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 12.35 बजे तक रहेगा। रक्षाबंधन का मुहूर्त 26 अगस्त को प्रातः 7.43 से दोपहर 12.28 बजे तक रहेगा। इसके बाद दोपहर 2.03 से 3.38 बजे तक रहेगा। सायं 5.25 पर पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जाएगी, लेकिन सूर्योदय व्यापिनी तिथि मानने के कारण रात्रि में भी राखी बांधी जा सकेगी।
यह है शुभ मुहूर्त
प्रातः 7.43 से 9.18 तक चर
प्रातः 9.18 से 10.53 तक लाभ
प्रातः10.53 से 12.28 तक अमृत
दोपहर: 2.03 से 3.38 तक शुभ
सायं: 6.48 से 8.13 तक शुभ
रात्रि: 8.13 से 9.38 तक अमृत
रात्रि: 9.38 से 11.03 तक चर