Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeअपराधअपने उधार के पैसे वापस मांगे तो मिलेगी मौत !

अपने उधार के पैसे वापस मांगे तो मिलेगी मौत !

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक युवक को अपना उधार दिया रुपया वापिस मांगना भारी पड़ गया। जहां मोहसिन नाम के लड़के ने अपने ताऊ के बेटे को 6 हज़ार रुपये उधार दिए थे। जब ईद के लिये मोहसिन अपने पैसे वापस मांगे के लिए अपने कज़न भाई से कहा तो उसको भाई को पैसे मांगने की बात इतनी नाग़वार गुज़री और उसने मोहसिन को पैसे देने के लिए घर से बहार बुलाया और अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मोहसिन को जब तक पीटा जब तक मोहसिन अधमरा नहीं हो गया और कुछ देर बाद युवक को मरा हुआ समझ कर बदमाश मौके से फरार हो गए । सीलमपुर के गौतमपुरी का ये पूरा मामला पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस हमले में मोहसिन को सर में गंभीर चोटे आई जिसको पास के जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको छुट्टी दे दी गयी लेकिन हालत बिगड़ने पर एक बार फिर मोहसिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इस हादसे के बाद से मोहसिन का पूरा परिवार डरा हुआ है अब मोहसिन का परिवार पुलिस से गुहार लगा रहा है की जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाये जिससे उन आरोपियों को सजा मिल सके लेकिन फ़िलहाल तमाम बदमाश अभी पुलिस की पकड़ से बहार है इस तरह की वारदात ने रिश्तों को भी शर्मशार किया है की एक भाई ही अपने कज़न भाई की जान का दुश्मन बन जाता है वो भी महज़ कुछ पैसो की खातिर फ़िलहाल पुलिस CCTV के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments