Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराधशिल्पा शेट्टी की इज्जत पर हमला

शिल्पा शेट्टी की इज्जत पर हमला

अक्सर आपको नस्लवादी भेदभाव की खबरें मिलती रहती होगीं लेकिन किसी फिल्म स्टार के साथ नस्लवाद की खबर आपको शायद ही देखने और सुनने को मिली हों लेकिन इस बार अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को नस्लभेदी टिप्पणी का सामना करना पड़ा है जी हां आपने सही सुना दरअसल शिल्पा शेट्टी सिडनी से मेलबर्न की यात्रा के लिये गयी थीं इसी दौरान उन्हें नस्लभेदी व्यवहार का सामना करना पड़ा। इस पूरे वाकये को शिल्पा ने अपने इंस्टाग्रामअकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने बताया कि चेकिंग के वक्त उनके साथ गलत व्यवहार किया गया। इतना ही नहीं उन्हें नस्लभेदी टिप्पणी का भी सामना करना पड़ा। जाहिर तौर पर शिल्पा इस वाकये के बाद काफी भड़क गईं. और उन्होंने इस घटना को भुला देने की बजाए इस पर स्टैंड लेना ठीक समझा। इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उनके बैग को जबरन ओवरसाइज बता कर केबिन में रखने से इनकार कर दिया गया। बता दें कि जहाज में सामान ले जाते वक्त आप एक तय सीमा से अधिक आकार और वजन का बैग लेकर यात्रा नहीं कर सकते।लेकिन शिल्पा ने आरोप लगाया कि उनका बैग तय आकार से छोटा और हल्का था । जिसके बादशिल्पा ने अपने  बैग से साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फैन्स से पूछा है कि क्या यह बैग वाकई इतना बड़ा था कि वह इसे लेकर जहाज से सफर नहीं किया जा सकता …बता दें कि इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी टीवी शो बिग ब्रदर में भी नस्लभेदी टिप्पणियों का शिकार हो चुकी हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments