Sunday, March 30, 2025
spot_img
Homeमनोरंजन7 साल के आलोक ने जीता डांस दीवाने का खिताब

7 साल के आलोक ने जीता डांस दीवाने का खिताब

क्लर्स चैनल आने वाला शो डांस दीवाने का फाइनल हो चुका है। और इस बार डांस दीवाने के विजेता 7 साल के आलोक शाह बने हैं। और हो भी क्यों ना आखिर आलोक ने शुरुआत से ही अपने गजब के डांस स्टेप्स के जरिये जज से लेकर दर्शकों तक सभी को अपने डांस का डीवाना बना रखा था ।यहां तक की खुद सलमान खान भी आलोक के डांस को देख कर दंग रह गये थे ।और इन्हीं का फायदा उन्हें फिनाले में मिला । इसी के साथ उन्हें डांस दीवाने की ट्रोफी और 10 लाख का इनाम दिया गया । जबकी दूसरे नंबर पर किशन बिलागली और तीसरे नंबर पर दीनानाथ ने जगह बनाई । डांस दीवाने का खिताब जीतने वाले आलोक कोलकता के रहने वाले हैं और 4 साल की उम्र से डांस सीख रहें हैं ।आलोक के डांस की एनर्जी उनके डांस की खासियत है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments