Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeमनोरंजनआ गया 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के आमिर खान का लुक

आ गया ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के आमिर खान का लुक

यश राज प्रोडक्‍शन के तले बन रही फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ के लगभग सभी एक्‍टर्स के किरदारों का लुक सामने आ चुका है।लेकिन अभी तक इस फिल्‍म में आमिर खान का लुक सामने नहीं आया था, जिसका फैंस को सबसे ज्‍यादा इंतजार था ।आखिरकार आमिर खान ने इस फिल्‍म के अपने असली लुक को जारी कर दिया है ।इस लुक में आमिर खान काफी दिलचस्‍प अंदाज में दिख रहे हैं। बता दें कि आमिर खान के लुक से कुछ समय पहले इस फिल्‍म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी सामने आई है। ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है।’ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ में आमिर खान फिरंगी मल्‍लाह के किरदार में नजर आएंगे। अपने इस लुक को रिलीज करते हुए आमिर खान ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘और इ हैं हम, फिरंगी मल्लाह। हम से ज्यादा नेक इन्सान इस धरती पे कहीं नहीं मिलेगा आपको। सच्चाई तो हमरा दूसरा नाम है, और भरोसा हमरा काम। दादी कसम !!!’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments