दिल्ली के भारत नगर इलाके के सावन पार्क इलाके में के चार मंजिला रिहायशी बिल्डिंग भरभराकर गिर गयी।सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुयी इस घटना में करीब डेढ़ दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका है।कई लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाल लिया गया है जिन्हे पास के दीप चाँद बंधू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।जैसे ही यह बिल्डिंग गिरी स्थानीय लोग बिना किसी प्रशासन की मदद के इन्तजार किये खुद ही रहत और बचाव कार्य में लग गए।कुछ लोग जो सुबह बहार किसी काम से निकले हुए थे वे बच गए लेकिन उनके परिजन धराशाही हुयी बिल्डिंग में दब गए।स्थानीय लोगों का कहना है की यह बिलिडंग खतरनाक हालत थी जिनकी सूचना नगर निगम को लिखित में दी गई थी लेकिन नगर निगम ने कोई करवाई नहीं की।
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा लेकिन नार्थ एमसीडी का दस्ता घटना के एक घटने बाद तक भी नहीं पहुंचा।घायलों में महिलाएं और छोटे छोटे बच्चे भी है।जिन्हे इस काम में प्रशासन से कहीं ज्यादा मुस्तैदी स्थनीय लोगो दिखी ।फिलहाल रहत काम जारी है