प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 2 देश भर में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद स्थित दिल्ली पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
इस अभियान में 1870 प्रशिक्षु जवान, फैकल्टी के अलावा दिल्ली की 7 जिला पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल स्टाफ की शामिल होकर श्रम दान दिया । इस अभियान में पुर्वी दिल्ली रेंज के जॉइंट पुलिस कमिश्नर रविंदर यादव ,उत्तर पूर्वी दिल्ली के एडिश्नल डीसीपी आरपी मीना भी शामिल हुए ।अशिकारियो ने बताया कि स्वक्षता अभियान में शामिल होते हुए पूरे ट्रेनिंग स्कूल की सफाई की गई ।
इस अभियान में 1870 प्रशिक्षु जवान, फैकल्टी के अलावा दिल्ली की 7 जिला पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल स्टाफ की शामिल होकर 2 घंटे का श्रम दान दिया । इस अभियान में तहत पूरे परिसर में बढ़े हुए घास की कटाई की गई । पेड़ो की छटाई की गई ,कूड़ा,कचरा को हटाया गया । साथ ही परिसर में जहा भी पोलोथिन ,जैसी छोटी समान फैली थी उसे चुन चुन कर उठाया गया ।
इसके अलावा ऑफिस में भी साफ सफाई अभियान चलाया गया । अलमीरा ,रैक और दस्तावेजों को साफ सुथरा किया गया ।इसके साथ ही ट्रेनिंग परिसर में मौजूद जिला मालखाने की भी सफाई की गई । मालखाने में बढ़े घास की कटाई और छटाई की गई