Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeराजनीतिDUSU Election - फिर बजा ABVP का डंका, Congress ने कहा BJP...

DUSU Election – फिर बजा ABVP का डंका, Congress ने कहा BJP की साजिश

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनावों में एक बार फिर ABVP ने जीत हासिल की…ABVP ने डूसू चुनाव में तीन पदों पर जीत दर्ज की है…वहीं NSUI ने एक सीट पर जीत का परचम लहराया… डूसू चुनाव के नतीजों के दौरान EVM मशीनों में गड़बड़ी की खबरों से जमकर बवाल मचा… और दिल्ली के बवाना में ABVP के विरोध में अदिति कालेज की छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की.

वहीँ NSUI ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन ने मोदी सरकार पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया…उन्होंने कहा कि पहले भी मोदी सरकार के शासन में ऐसी धांधली हो चुकी है….साथ ही आरोप लगाया कि शुरूवाती रुझानों में तीन सीटों पर NSUI आगे थी…लेकिन केंद्र सरकार के दबाव में आकर अधिकारियों ने अचानक मशीनों की खराबी की बात कही

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments