Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराधदिल्ली के सीलमपुर में हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

दिल्ली के सीलमपुर में हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

उत्तर पूर्वी दिल्ली के एडिश्नल डीसीपी आरपी मीना ने बताया कि देर इलाके में बढ़ती वाहन चोरी की घटना पर लगाम लागाने के लिए नत्थू कॉलोनी चौक पर चार पुलिसकर्मी ट्रैप लगा कर चेकिंग कर रहें थे । इस दौरान वहा तेज़ रफ़्तार इनोवा कार आई जिसे पुलिसकर्मी ने रुकने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ दी ।

पुलिस टीम ने पीछा कर सीलमपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर रेड पर गाड़ी रुकवा ली और गाड़ी के पास जाकर ड्राइवर को उतरने को कहा तो ड्राइवर ने हाथापाई शुरू कर दी और कट्टा निकाल कर पुलिस पर फायरिंग कर दी।

कॉन्स्टेबल ने भी जवाबी कार्यवाई में बदमाश पर गोली चलाई जिसमें एक बदमाश विकास को गोली लग गई । जिसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और अस्पताल में भर्ती करा उसके साथी सतपाल को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश विकास को हाथ में गोली लगी है और उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वह खतरे से बाहर है । पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाश शराब तस्कर है और हरियाणा के रहने वाले है । ये दोनों हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में सप्लाई करते है । बीती रात भी शराब की सप्लाई कर वापस जा रहे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments