बल्लमगढ़ के ऐतिहासिक सिटी पार्क में रोजाना लोग सैर करने जाते हैं लेकिन इन लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दरअसल सिटी पार्क में ना तो पैदल चलने के लिए ट्रैक ठीक है और ना ही पार्क की खुबसूरती बढ़ाने के लिये बने पानी के फुव्वारे आज तक चालू हुए हैं।यहां तक की पार्क के कई हिस्सों में पानी के कारण काई तक जम गयी है। जिससे बीमारी होने का खतरा बना हुआ है।जब पार्क के अंदर बने रैन बसेरे का जब जायजा लिया तो वहां भी काफी खामियां पाई गई। रैन बसेरे के अंदर से पूरी तरीके से खंडहर में तब्दील हुआ दिखाई दिया। जब यहां के कर्मचारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पार्क में काफी खामियां हैं जिसकी शिकायत कई बार लिखित में कि गयी बावरजुद इसके कोई निशकर्ष नहीं निकला ।और पार्क की दुर्दशा ज्यों की त्यों बनी हुई है पार्क में काफी मात्रा में बंदर है जो कि यहां आने वाले लोगों को कई बार काट चुके हैं पर आज तक कोई समाधान नहीं निकला