ये बच्चे हैं जामिया स्कूल के जो जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आईपीएस अधिकारी ए पी सिद्दीकी से मिलने आये हैं। नर्सरी से 12वीं के इन बच्चों ने अपनी पॉकेट मनी से 1 लाख रुपये केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए जमा किये हैं। इन बच्चों ने रजिस्ट्रार को रक़म सौंपी ताकि यह केरल के मुख्यमंत्री के राहत कोष में जमा कराई जा सके।
जामिया स्कूल में नर्सरी से लेकर12 वी तक के छात्र पढ़ते हैं और इस में सभी ने योगदान किया है।
जामिया में इस से पहले यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कई लाख रुपये केरल बाढ़ पीड़ितों के लिये भेजे थे ।जामिया के अध्यापकों ने भी अपने एक दिन का वेतन दान किया था और कुछ अध्यापकों ने पूरे माह का वेतन बाढ़ पीड़ितों को दान किया था। यही नहीं छात्रों ने बड़ी मात्रा में राहत सामग्री भी बाढ़ पीड़ितों के लिए केरल भेजी है।