Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनकसौटी जिंगदी की 2 का पहला एपिसोड हुआ रिलीज

कसौटी जिंगदी की 2 का पहला एपिसोड हुआ रिलीज

कसौटी जिंदगी की के सीज़न 2 का 25 सितंबर को हो आगाज़ हो चुका है पहला एपिसोड ऑन एयर होने से पहले एकता कपूर अपनी पूरी कास्ट के साथ कोलकाता के प्रसिद काली मां के मंदिर आर्शीवाद लेने पहुंची । बता दें की कसौटी जिंगदी की शूटिंग कोलकाता में चल रही है और शो के पहले एपिसोड का आगाज भी दुर्गा मां के भव्य पंडाल और पूजा के साथ हुआ है पहले एपिसोड में अनुराग प्रेरणा को बंगाली गेटअप में देखा गया जिसमें प्रेरणा बनी एरीका फरनेंडिस काफी मासूम और खूबसूरत लग रहीं थी तो वहीं अनुराग बने पार्थ समथान भी शेरवानी पहने कातिलाना लग रहे थे पहला एपिसोड़ था लिहाजा सीरियल की पूरी कास्ट का इंट्रोडक्शन कराना ज़रुरी था इसके लिये बोलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान सीरियल की कहानी और उसके पात्रों से परिचय कराते दिखे। पहले एपिसोड़ में पता चलता है की अनुराग के पिता एक बड़े बिजनेस मेन हैं और प्रेरणा के पिता उनके यहां नौकरी करते हैं लेकिन इसके अलावा दोनों अच्छे दोस्त भी हैं। और इसी लिये अनुराग के पिता यानि  मोलोय बासू बने अपने दोस्त यानि  प्रेरणा के पिता राजेश शर्मा को दुर्गा पुजा के लिये बुलाते हैं लेकिन ये बात अनुराग की मां मोहिनी बासु को पंसद नहीं आती और वो बातों ही बातों में प्रेरणा की मां वीना शर्मा की बेइजती कर देती है। तो वहीं अनुराग पूजा के लिये प्रेरणा को बुला कर लाता है।

मां दुर्गा की आरती दोनों अनजाने में एक साथ करते हैं पूजा के बाद प्रेरणा अपनी दोस्त के कहने पर अनुराग से पुछती है। की क्या तुम्हें लड़को में इट्रस्ट है इस पर अनुराग कहता है हां जिसके बाद प्रेरणा अनुराग को गे समझने लग जाती है इसी के बाद मौसम खराब होता है। और पूजारी मां दुर्गा द्वारा मारे गये महिषा सुर के बारे में  बताते हैं और इसी वक्त किसी की एंट्र होते दिखाई जाती है। लेकिन वो शक्स कौन है। ये जानने के लिये आपको अगले एपिसोड़ का इंतजार करना होगा जिसमें आप देखेंगे की मां दुर्गा के पांडाल में आग लग जाएगी और अनुराग और प्रेरणा उस में फंस जाएंगे तो कौन है वो शख्स और कैसे बचेगें अनुराग और प्रेरणा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments