एक समय पर लव कपल के तोर जाने जाने वाले सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की जोड़ी को कौन नहीं जनता। ये वो जोड़ी है जिसने जी टीवी शो पवित्र रिश्ता से लोगे के दिलो में अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी। इस शो में सभी को सुशांत और अंकिता की कैमिस्ट्री खूब पसंद आई थी लेकिन दोनों को ब्रेकउप के बाद से कभी एक साथ नहीं देखा गया। जानकारी के अनुसार ब्रेकउप के बाद अंकिता अंदर से टूट गई थी उन्होंने रुपहले परदे से दूरी बना ली थी पर इस जोड़ी को पसंद करने वाले आज भी दोनों को एक साथ देखना चेहते है। और अब उनके चाहने वालों का इंतज़ार ख़त्म होने जा रहा है , खबर है की सुशांत और अंकिता की जोड़ी एक बार फिर देखने को मिलेगी। जी हाँ, दरअसल, जीटीवी अपने दो शो को वापस ऑनएयर कर रहा है. ये हैं जोधा अकबर और पवित्र रिश्ता. चैनल ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है, “दर्शकों की मांग पर लोकप्रिय शो पवित्र रिश्ता और जोधा अकबर फिर ऑनएयर किए जाएंगे. ये तीन सितंबर से सोमवार से शुक्रवार शाम 4 बजे और 5 बजे प्रसारित होंगे. बता दें कि पवित्र रिश्ता 2009 में शुरू हुआ था, ये पांच साल चला था. “