स्लम की बच्चियों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिये मां शक्ति फाउंडेशन की मुहिम अब उन बच्चियों को खुशियां देने के लिये भी आगे बढ़ रही है इसी लिये मां शक्ति फाउंडेशन हर छोटे बडे त्यौहार को इन बच्चियों के साथ मना रहा है । और जब बात श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हो तो नजारा कुछ ऐसा होता है। कहीं कान्हा का जन्म तो कहीं सुदामा की दोस्ती और गोपियों संग कान्हा की अटखेलियां सभी को मंत्रमुग्द कर देती है और हो भी क्यों ना आखिर बाल गोपाल सभी के चहीते जो हैं। उनकी लीलाएं सभी के चेहरे पर मुस्कान ला देती हैं और यही नजारा रहा मां शक्ति फाउंडेशन के श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का
इस शुभ मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक राजेंद्र मल्होत्रा और उनकी माता जी ने भी फाउंडेशन के बारे में बताया मौज मस्ती और नन्द लाला के रास के साथ प्रांगण में मौजुद लोगों ने भी पूरे धूमधाम से इस महोत्सव का आनंनद लिया इतना ही नहीं लोग अपनी खुशी को जाहीर करने से भी नहीं रोक पाए
बच्चों द्वारा दी गयी इस प्रस्तुती से श्री कृष्ण जन्मोत्सव का रंग कई गुना गहरा हो गया और ये शाम लोगों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ गयी जो उन्हे साल भर खुशी की अनुभुती कराती रहेगी।