Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़PM Modi के स्वच्छता अभियान की खिल्ली उड़ाते BJP Delhi के नेता...

PM Modi के स्वच्छता अभियान की खिल्ली उड़ाते BJP Delhi के नेता और MCD

एक तरफ बीजेपी शाषित नगर निगम सडकों पर झाड़ू लगाकर  ” स्वछता ही सेवा ” अभियान चला रहे है तो दूसरी और नार्थ दिल्ली नगर निगम के केशव पुरम , रोहिणी और सिविल लाइन जोन में ढलाव घर से कूड़ा उठाने का काम निजी कंपनियों ने पेमेंट नहीं मिलाने की वजह से बंद कर दिया है —इसके चलते इन जोन में जगह जगह कूड़े के ढेर है —ऐसे में विपक्ष बीजेपी के इस अभियान को केवल मीडिया फोटो सेशन बता रहा है —

प्रधान  मंत्री नरेंद्र मोदी के आहावान पर देश भर में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वछता ही सेवा ” अभियान चल रहा था लेकिन वज़ीर पुर क्षेत्र में इस अभियान को पलीता लग रहा है —वज़ीर पुर में कहीं कूड़े के पहाड़ जलाते नजर आते है तो कहीं इलाके के ढलावघर कूड़े से भरे नजर आ रहे है —नार्थ दिल्ली नगर निगम के केशव पुरम, सिविल लाइन और रोहिणी जोन के सभी इलाकों का यही हाल है —वजह यहाँ के ढलावघर से कूड़ा उठाने का काम कूड़ा उठाने वाली निजी कम्पनी “डीएमडब्लूए ” को पेमेंट नहीं मिला तो उसने काम बंद कर दिया — वज़ीर पुर उद्योगिक क्षेत्र में तो कूड़े को ठिकाने लगाने का काम एक साल से इसी तरह आग लगाकर किया जाता रहा है —लोगों को शिकायत है की बदबू और जहरीले धुएं की वजह से उनकी सॉंसों में जहर घुल रहा है —-
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments