Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअपराधसुलझ गई 25 लाख की लूट की गुत्थी, पुलिस कांस्टेबल ने किया...

सुलझ गई 25 लाख की लूट की गुत्थी, पुलिस कांस्टेबल ने किया कांड

पुर्वी दिल्ली पुलिस ने पांडव नगर इलाके में जवेलरी शॉप में हुई  50 लाख की लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है । पुलिस ने लूट के आरोप में दिल्ली पुलिस से बर्खास्त कॉन्स्टेबल सहित दो बदमाशों को गिराफ्तार किया । पुलिस ने इनके पास से जवेलरी शॉप से लूटी गई कुछ जवेलरी बरामद की गयी है । पुलिस के मुताबिक इस वारदात में दो और बदमाश शामिल है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

पुर्वी दिल्ली के डीसीपी पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशो की पहचान विजय कुमार और दिलीप शर्मा के रूप में हुई है । विजय शर्मा दिल्ली पुलिस से बर्खास्त कॉन्स्टेबल है जिसे किसी आपराधिक मामले में शामिल होने की वजह से उसे नॉकरी से निकाल दिया गया था । जबकि दिलीप शाहबाद डेरी इलाके का रहने वाला हैं। दोनों को पांडव नगर थाना पुलिस ने स्पेशल स्टाफ की टीम के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है ।

दिलीप और विजय ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 30 अगस्त को पाण्डव नगर के एफ ब्लॉक के गली नंबर 7 में गौरव शर्मा की कनिष्का जवेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया ।  दोपहर करीब 12 बजे सौरभ शर्मा और उसकी पत्नी प्रियंका शर्मा शोरूम में थे ।

इसी दौरान वैगेनर कार से आए 4 बदमाश में से 3 बदमाश जवेलरी शोरूम में दाखिल हुए  और दोनों को बंदूक दिखाकर काउंटर के पीछे बैठा दिया और आराम से 5 से 10 मिनट तक पूरी शॉप को लूट कर फरार हो गए । पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों से जवेलरी शॉप से लूटी गई कुछ जवेलरी बरामद हुई है । पुलिस के मुताबिक इसके साथियों की तलाश की जा रही है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments