पुर्वी दिल्ली पुलिस ने पांडव नगर इलाके में जवेलरी शॉप में हुई 50 लाख की लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है । पुलिस ने लूट के आरोप में दिल्ली पुलिस से बर्खास्त कॉन्स्टेबल सहित दो बदमाशों को गिराफ्तार किया । पुलिस ने इनके पास से जवेलरी शॉप से लूटी गई कुछ जवेलरी बरामद की गयी है । पुलिस के मुताबिक इस वारदात में दो और बदमाश शामिल है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।
पुर्वी दिल्ली के डीसीपी पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशो की पहचान विजय कुमार और दिलीप शर्मा के रूप में हुई है । विजय शर्मा दिल्ली पुलिस से बर्खास्त कॉन्स्टेबल है जिसे किसी आपराधिक मामले में शामिल होने की वजह से उसे नॉकरी से निकाल दिया गया था । जबकि दिलीप शाहबाद डेरी इलाके का रहने वाला हैं। दोनों को पांडव नगर थाना पुलिस ने स्पेशल स्टाफ की टीम के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है ।
दिलीप और विजय ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 30 अगस्त को पाण्डव नगर के एफ ब्लॉक के गली नंबर 7 में गौरव शर्मा की कनिष्का जवेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया । दोपहर करीब 12 बजे सौरभ शर्मा और उसकी पत्नी प्रियंका शर्मा शोरूम में थे ।
इसी दौरान वैगेनर कार से आए 4 बदमाश में से 3 बदमाश जवेलरी शोरूम में दाखिल हुए और दोनों को बंदूक दिखाकर काउंटर के पीछे बैठा दिया और आराम से 5 से 10 मिनट तक पूरी शॉप को लूट कर फरार हो गए । पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों से जवेलरी शॉप से लूटी गई कुछ जवेलरी बरामद हुई है । पुलिस के मुताबिक इसके साथियों की तलाश की जा रही है