Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअन्यSurgical Strike Day at Jamia Millia Islamia University

Surgical Strike Day at Jamia Millia Islamia University

दो साल पहले आज ही के दिन भारतीय सैनिकों द्वारा कश्मीर के पाकिस्तान अधिकृत इलाक़े में घुस कर आतंकियों के कैंप उड़ा देने वाले भारतीय सैनिकों के जांबाज़ कारनामे को सलाम करने के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया :जेएमआईः में आज जोश ओ खरोश के साथ सर्जिकल स्ट्राइक डे मनाया गया।
इस मौक़े पर जेएमआई परिसर में बड़ी संख्या में अध्यापक, कर्मचारी और छात्र एकत्र हुए।
इस मौके पर खास मेहमान कर्नल गोपाल सिंह :रिटायरडः ने कहा कि जेएमआई में जिस जोश ओ खरोश के साथ सर्जिकल स्ट्राइक डे मनाया जा रहा है उससे वह भाव विभोर हैं।
मुख्य कार्यक्रम शुरू होने से पहले कर्नल सिंह की अगुवाई में जेएमआई परिसर में स्थित ब्रिगेडियर उस्मान की कब्र पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। ब्रिगेडियर उस्मान आज़ाद भारत के पहले सबसे बड़े सैन्य पदक महा वीर चक्र से सम्मानित व्यक्ति हैं। उन्होंने 1947-48 में जम्मू कश्मीर पर किए गए पाकिस्तान के हमले को नाकाम करने में बड़ी भूमिका निभाई थी। पाकिस्तान के कब्ज़े से सामरिक महत्व वाले पुंछ के झांगर क्षेत्र को मुक्त कराते हुए वह शहीद हुए थे। देश का बंटवारा होने पर ब्रिगेडियर उस्मान को पाकिस्तान ने अपना सेना प्रमुख बनाने की पेशकश की थी जिसे उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया था।
सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल सैनिकों के सम्मान में जेएमआई के एनसीसी और एनएसएस के तक़रीबन 400 कैडट्स ने परैड निकाली और तिरंगे को सलामी दी।
इस मौके पर एक डाक्यूमेंटरी दिखाई गई जिसमें सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में विस्तार से बताया गया है कि इसे कैसे अंजाम दिया गया।
इस अवसर पर जेएमआई छात्रों ने पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र में घुस कर वहां पाकिस्तानी सेना की निगरानी में चल रहे आतंवादियों के शिविर को उड़ा देने वाले सैनिकों के नाम कार्ड बनाए और संदेश भी लिखे। इन संदेशों और कार्ड्स को दिल्ली के धौलाकुआं स्थित सेना के मुख्यालय भेजा गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments