Thursday, January 23, 2025
spot_img
Homeअन्यTivoli में आयोजित हुआ दिल्ली 7 मीडिया का अभिनन्दन समारोह

Tivoli में आयोजित हुआ दिल्ली 7 मीडिया का अभिनन्दन समारोह

दिल्ली सेवेन न्यूज़ के वार्षिक कार्यक्रम अभिनन्दन 2018 का।  दिल्ली के तिवोली ग्रैंड में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मौका था समाज के उन तमाम हस्तियों को सम्मानित करने का जिन्होंने न केवल व्यावसायिक क्षेत्र बल्कि सामजिक क्षेत्र में भी कहीं न कहीं उल्लेखनीय योगदान दिया है।

इस कार्यक्रम में आस्था , सम्मान , मनोरंजन और अभिनन्दन का बेजोड़ संगम देखने को मिला। उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद उदित राज बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे तो विधायक शिव चरण गोयल बतौर विशिष्ठ अतिथि इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे।  सभी ने दिल्ली सेवेन मीडिया ग्रुप के प्रयासों की प्रसंशा की और लोकल स्तर पर दिल्ली सेवेन न्यूज़ की कवरेज की भी सराहना की।

विधिवत रूप से गणपति को पुष्प अर्पण और दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुए इस भव्य कार्यक्रम का सभी अतिथियों ने ख़ासा लुत्फ़ उठाया  और गीत संगीत का भी आनंद लिया।  दिल्ली दर्पण टीवी ओर से दिल्ली सेवेन मीडिया को इस शानदार आयोजन के लिये हार्दिक शुभकामनाएँ।

 

 

ReplyForward

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments