केंद्र सरकार को पोलियो की दवा आपूर्ति करने वाली एक कंपनी के खिलाफ थाना कविनगर इलाके में मामला दर्ज हुआ है। इस कंपनी के कुल 5 लोगों को नामजद किया गया है। यह कंपनी सरकार को दवा सप्लाई करने का कार्य करती है।
आपको बता दें कि पोलियो वैक्सीन का सैंपल केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन द्वारा 10 सितंबर से 15 सितंबर के बीच लिया गया था, जिसे जांच के लिए भेजा गया था। जांच में पोलियो वैक्सीन में प्रतिबंधित तत्व पाए जाने पर केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने कंपनी के एमडी समेत कुल 5 लोगों को नामजद किया था, जिसके चलते थाना कविनगर पुलिस ने गुरुवार की देर शाम कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सत्य प्रकाश गर्ग को हिरासत में ले लिया है। वहीं बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।इस पूरे मामले में एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि जांच के दौरान कंपनी की पोलियो वैक्सीन में पी-2 के एंटीजन (प्रतिबंधित तत्व) पाए जाने के बाद केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने थाना कविनगर में कंपनी के एमडी समेत कुल 5 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें से कंपनी के एमडी सत्य प्रकाश गर्ग को हिरासत में ले लिया गया है बाकी अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है