फरीदाबाद – मुफलिसी की जिंदगी जी रहे तीन बहन और एक भाई ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली । जी हां मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद के दयालबाग का है, जहां गरीबी और बीमारी के चलते तीनों बहनों ने अपने भाई के साथ मौत को गले लगा लिया। परिवार के चारों लोग एक ही मकान में रह रहे थे और सभी की उम्र 30 से 40 साल के बीच बताई जा रही है। मृतकों ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।इसके पीछे कुछ ही दिन पहले मां बाप की मौत, गरीबी और बीमारी है ।दिल्ली एनसीआर जैसे महानगरों में भी गरीबी की वजह से मौत को गले लगाना भी गंभीर सवाल खड़े करता है।बता दें कि सूरजकुंड क्षेत्र मेंदयालबाग दिल्ली से सटा हुआ है, मरने वालो का नाम प्रदीप, मीणा ,जया और बीना बताया गया है इनके पिता और मां की मौत भी करीब 1 से 2 महीने पहले ही हुई थी। चारों अविवाहित थे और कोई भी काम धंधा नहीं करते थे। अपार्टमेंट में चौकीदारी करने वाले राजकुमार ने पुलिस को सूचना दी कि एक मकान से बदबू आ रही है पुलिस ने जाकर देखा तो तीनों बहन और भाई के साथ मकान में अलग-अलग कमरों में फांसी के फंदे पर झूलते दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की ।
गरीबी के कारण तीन बहन और एक भाई ने की आत्महत्या
RELATED ARTICLES