दिल्ली में अपनी मांग को लेकर आ रहे हज़ारों की संख्या में किसानों को दिल्ली-यूपी के बॉर्डर पर रोक लिया गया और उनके ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़े गए। किसानों के ऊपर पानी की बौछार और लाठीचार्ज भी की गया।आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में उत्तर प्रदेश के हज़ारों किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में किसान घाट पर पहुंचने वाले थे लेकिन सरकार उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है. दिल्ली के कई जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई है। दिल्ली बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई ,दिल्ली में प्रदर्शन के लिए आमादा किसानों ने बेरिकेट तोड़कर दिल्ली में घुसने की कोशिस की ,पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए पहले वाटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए पानी छोड़ा । किसान इसके बावजूद भी नहीं माने तो पुलिस को आंसू गैस का गोला दागना पड़ा,जिसके बाद किसान कुछ पीछे हट गए ।
दिल्ली में किसानों के साथ पुलिस की झड़प
RELATED ARTICLES