Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़India's Best Dramebaaz Season 3 2018 Winner 10 years old Dipali Borkar

India’s Best Dramebaaz Season 3 2018 Winner 10 years old Dipali Borkar

‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज 3’ का फिनाले रविवार रात को प्रसारित हुआ ।जिस में कई धमाकेदार प्रफोमेंस देखने को मिली लेकिन इस बार  इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज का खिताब पुणे की 10 साल की दीपाली बोरकरको मिला। इसी के साथदिपाली को 5 लाख रुपये ईनाम भी दिया गया ।शो के फाइनल में ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की स्टारकास्ट अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा पहुंचे। तो वहीं एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म ‘अंधाधुन’ के प्रमोशन के लिए फिनाले में आए। शो को जज कर रहे विवेक ओबेरॉय, हुमा कुरैशी और डायरेक्टर ओमंग भी मौजुद रहे बता दें की दीपाली बोरकर शो में काफी पॉपुलर रही थी। और इसी का फायदा उन्हे मिला। उनकी परफोर्मेंस को देख कर शो को जज कर रहे ओमंग कुमार ने दीपाली अपनी ​अगली फिल्म के लिए साइन तक कर लिया है। शो की दूसरी कंटेस्टेंट एंजलिका और रामू श्रीनिवास भी ओमांग कुमार के साथ काम करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments