दिल्ली के जापानी पार्क में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन के तीसरे दिन हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिकर की। योगी आदित्यनाथ ने आर्यसमाज के विचारधारा की सराहना की और समाज उत्थान में उसकी भूमिका पर भी प्रकाश डाला। –
11वें अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में पहले दिन से लेकर तीसरे दिन तक लोगों की भारी संख्या बता रही है कि आज के समय में आर्य समाज के विचारों से लोग काफी प्रभावित हैं। आर्य महासम्मेलन में देश विदेश से लोग भारी संख्या में एकत्रित हो रहे हैं और भारत के प्राचीन वेदों की शक्ति का दर्शन कर रहे हैं। इस 11वें आर्यमहासम्मेलन में तीसरे दिन आर्य समाज के नीतियों और कार्यप्रणालिओं में पर प्रकाश डाला गया। दिल्ली दर्पण टीवी ने बात की आर्य महासम्मेलन में योगदान कर रहे कार्यकर्ताओं और आम लोगों से जिन्होंने आर्य महासम्मेलन के बारे में कुछ जरूरी जानकारी दी। –
जिस प्रकार से लोग इस आर्य सम्मेलन में दूर-दूर से आ रहे साफ है कि निश्चित ही लोगो में महर्षि दया नंद के विचारों का प्रभाव आज भी है और आशा है कि लोग एक बेहतर समजा के निर्माण के लिए आर्य महासम्मेलन से प्ररणा लेकर जाएंगे।