बाहरी दिल्ली के कराला माजरी गावं के निवासी और प्रमुख समाज सेवी दलबीर कराला के घर लगा शहीद भगत सिंह , चंद्र शेखर आज़ाद और सुखदेव के बड़े और भव्य चित्र का अनावरण गावं के प्रमुखों की मौजूदगी में कारगिल वार के हीरों सतबीर राणा , शहीद चंद्र शेखर आज़ाद के भतीजे सुजीत सिंह और समाज सेवी हरपाल राणा ने किया। इस मौके पर बॉबी कटारिया। हरियाणवी सिंगर विक्की काजड़ा भी मौजूद थे।
दलबीर माथुर के घर शहीदों की सबसे बड़ी तस्वीर का अनावरण
RELATED ARTICLES