Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeअपराधCCTV Chori - पीतमपुरा में दिखा बदमाशों का आतंक, कैमरे में हुआ...

CCTV Chori – पीतमपुरा में दिखा बदमाशों का आतंक, कैमरे में हुआ कैद

पीतम पूरा के एपी ब्लॉक में 80 वर्षीय बुजुर्ग एके गाँधी के साथ हुयी लूट की ये वारदात बेहद डराने वाली है —देखिये किस तरह बुजुर्ग को एक बदमाश ने गले से दबकर पकड़ा हुआ है —दूसरा बदमाश पेट में घूंसे मार रहा है तो तीसरा बुजुर्ग केी तलाशी ले रहा है —-10 अक्टूबर की शाम को हुयी इस वारदात में बुजुर्ग एके गाँधी के पास जो कुछ था बदमाश उसे   लूटकर फरार हो गए —

इस बुजुर्ग दंपत्ति की आँखों में दहशत अभी तक बरकार है —सीसीटीवी के यदि ये तसवीरें सामने न होती तो पुलिस के लिए ये एक छोटी सी घटना बताकर मामले को रफ्फा-दफा कर देती —कानून से इस बुजुर्ग का भरोसा इतना उठ चुका है की इन्होने लिखित में कंप्लेंट तक देना बेकार समझा —

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments