आरपीएफ की गिरफ्त में खड़ा ये है सोनू कुमार जो मूलतः झारखण्ड के बोकारो का रहने वाला है और यहां दिल्ली के शकरपुर में एडवांस मल्टीपरपस कन्सलटेंसी नाम से शॉप चलाता है। आरपीएफ के डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर राजीव कुमार के मुताबिक इसके पास से पुलिस ने 77 टिकट बरामद की है जिसकी कीमत 2 लाख से ज्यादा है। साथ ही डीएससी राजीव कुमार ने यह भी बताया कि इसने अब तक लगभग 4 हजार टिकट ब्लैक किये हैं, जिसकी कीमत लगभग 69 लाख रुपये हैं । राजीव कुमार ने बताया कि त्योहारों का सीजन सुरु होते ही दिल्ली में रहने वाले यूपी और बिहार सहित अन्य राज्यो के लोग घर को रवाना होते है और ऐसे समय मे ट्रेनों में कंफर्म टिकट की दिक्कत बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में अपराधी ब्लैक में महंगे दामो में इन टिकटों को बेच कर पैसे कमाते है। इस बार आरपीएफ की टीम अलग अलग जगहों पर छापे मार कर ऐसे लोगों को पकड़ रही है जो ब्लैक में टिकट बेचते हैं
69 लाख के Rail Ticket Black कर चुके व्यक्ति को RPF ने किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES