राजधानी दिल्ली तो चोरों के लिए अंधेर नगरी चौपट्ट राजा हो गई है। यहां झपटमारी वाहन चोरी छीना-झपटी खुले आम होने लगी है और पुलिस प्रशासन लगता है दिल्ली के आरम परश्त जिन्दगी का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। यहां कैश एक एक जगह से दूसरी जगह छोटे बड़े सभी व्यापारियों को जी का जंजाल बन पड़ा। लागातार बदमाश लूटपाट की इन घटनाओं में अंजाम दे रहे हैं और चोरों को भी लगने लगा है कि दिल्ली में उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ऐसा ही एक ममला दिल्ली शालीमारबाग से सामने आया है। जिसमें मुनीश नाम के एक व्यापारी से बंदूक की नोक पर 6 लाख 76 हजार रुपए लूट लिए गए। व्यापारी आजादपुर मंडी में अपना व्यवसाय चलाता है और हर बार की तरह इस बार भी अपना कलेक्शन लेकर जा रहा था तभी बदमाशों में इस घटना को अंजाम दिया-
दमाशों के हौसलों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत की राजधानी होने के बावजूद दिल्ली जैसे शहर कोई बदमाश बंदूक लहराता हुआ लूटपाट करता है और पुलिस को इस बात का पता ही नहीं चलता। अच्छा हुआ कि बंदूक से निकली गोली मुनीश को नहीं लगी वरना मामला और भी गंभीर हो सकता था।