Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़मां की गोद से मौत के मुंह में पहुंचा 11 महीने का...

मां की गोद से मौत के मुंह में पहुंचा 11 महीने का बच्चा !

दिल्ली के वजीरावाद से जो खबर आ रही है उसे सनने के बाद किसी का भी दिल रोने लगे। उस माँ पर क्या गुजरी होगी जिसके साथ ये हदसा हुआ। दिल्ली के वजीराबाद में बने चौड़े नाले के ऊपर बनी पानी की पाइप लाइन के उपर से एक महिला 11 महीने के अपने इकलौते बच्चे को अपनी गोद में ले जा रही थी। तभी उसका पैर फिसल गया और महिला ने ऐसे तैसे अपने आपको संभालने से पहले बच्चे को संभालने की कोशिश की लेकिन वो बच्चा गोद से छूटकर नाले में जा गिरा। माँ अपने बच्चे को नाले में गिरने के बाद उसको बचाने केलिए भागी लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला। माँ की गोद बच्चे के लिए सबसे महफूज़ जगह होती है लेकिन यहां जो हुआ वो वाकई द्रवित करने वाला था।

रिंग रोड पर लगे बाजार से माँ करावचौथ के लिए सामान खरीद कर वापस लौट रही थी कि ये दिल झगजोरने वाला हादसा हो गया। जिस बच्चे में ये बच्चा गिरा है वो वजीराबाद के पास से गुजरते हुए यमुना में गिरता है। साथ ही इस नाले में दलदल की मिट्टी भई बहुत है और पानी भी करीब 7 से 8 फीट तक बहता है। बच्चा कल गिरा था लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments