अशोक विहार अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी चुनाव 2018 के चुनाव प्रचार के लिए समाज के सामने जाने से पहले आईडी गर्ग और अनिल गुप्ता घी वाले ने अपने कार्यालय में सुंदारकाण्ड पाठ का आयोजन किया ।पुरे ग्रुप ने एक साथ पूजा अर्चना कर श्रीराम और उनके भक हनुमान के साथ साथ अपने अग्र देव महाराजा अग्रसेन जी का भी आशीर्वाद लिया।पुरे ग्रुप के चेहरे बता रहे थे की इन्हे अपनी जीत का पूरा भरोसा है।
अनिल गुप्ता पैनल को यह भरोसा क्यों है यह इस भीड़ को देखकर समझा जा सकता है।यह पूजा पाठ केवल कार्यालय का विधिवत उद्घाटन मौका ही नहीं है बल्कि अपनी शक्ति प्रदर्शन का भी अवसर है –इस मौके पर अशोक विहार के ही नहीं बल्कि पीतम पूरा , शालीमार बाग़ , पंजाबी बाग़ क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में टृष्टि बंधू और अग्रवाल समाज के प्रमुख लोग शामिल हुए।खुले वातावरण में सुन्दर व्यवस्था का कमाल कहें या गुलाब ग्रुप के प्रति समर्थन की जो लोग यहाँ पहुंचे वे देर तक रुके रहने से खुद को रोक नहीं पाए।समाज के कई प्रमुख लोगों ने अनिल गुप्ता पैनल के सभी उम्मीदवारों को विजय बनाने का अपील की,इनमें सोसायटी के पूर्व प्रधान श्री चाँद किशोर अग्रवाल का परिवार और आईसी गोयल का परिवार भी शामिल रहा।
इस पैनल और इस आयोजन में पहुंचे लोगों में नए सदस्यों की संख्या में खासी नजर आये।अनिल गुप्ता पैनल ने जिस तेज़ी और ताकत के साथ प्रचार का आगाज किया है उसे देख इस ग्रुप की कार्यशैली को समझा जा सकता है।-इस पैनल में प्रधान आईडी गर्ग और वरिष्ठ उप प्रधान अनिल गुप्ता की कार्यकाल की उपलब्धियां तो इनके साथ है ही समीकरण भी इनका साथ देते नजर आ रहे है। लिहाज़ा इस चुनाव में गुलाब अपनी खुशबू फैलाये तो हैरानी नहीं होनी चाहि