Monday, December 30, 2024
spot_img
Homeअपराधतलवार लहराते बदमाशों को लोगों ने जम के धोया

तलवार लहराते बदमाशों को लोगों ने जम के धोया

दिनदहाड़े cctv में कैद हुई गुंडागर्दी की तस्वीरें हाँथ में तलवार लेकर बदमाशों मचाया उत्पात। घटना फरीदाबाद के के  हरि बिहार इलाके में   की है जहाँ आज दो बदमाश किस्म के लोगों ने शराब पीकर न केवल उत्पात मचाया बल्कि दोनों ने रास्ते से निकलने वाले ऑटो चालक सहित कई लोगों की पिटाई कर दी और पास में बनी हलवाई की दूकान में तोड़फोड़ कर दी जिसके बाद परेशान हलवाई ने अपने समर्थकों को बुला लिया। हलवाई के आये तीन समर्थकों ने आते ही दोनों बदमाशों की लाठी और किरकिट खेलने वाले बैट से जमकर धुनाई कर दी.बता दें की बदमाशों का ये उतपात लगभग आधे घंटे चला जिसके बाद स्थानीय लोगो ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और उत्पात मचाने वाले दोनों बदमाशों को काबू कर थाने ले आई और आगे की करवाई में जुट गई। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments