Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअन्यछट घाट तैयार ना होने पर नाराज़ लोगों ने किया

छट घाट तैयार ना होने पर नाराज़ लोगों ने किया

दिल्ली के रोहिणी एरिया में छठ पूजा घाट को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला गुस्सा इतना बढ़ गया कि गुस्साए लोगों ने बवाना रोड को ही जाम कर दिया । इस जन आक्रोश में महिलाएं पुरूष और बच्चे ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।घंटो रोड पर जाम लगने कारण यातायात भी बाधित रहा । मौके पर पहुंची पुलिस के लाख समझाने के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ जिसे  देखते हुए पुलिस ने अपनी संख्या को बढ़ाया लेकिन लोग रोड़ छोड़ने को तैयार ही नहीं हुए और रोड़ पर लेट कर प्रदर्शन करने लगे ।गुस्साए इन लोगों की मांग है की जल्द से जल्द छठ पूजा घाट को तैयार किया जाए
आपको बता दें की हर साल की तरह इस साल भी छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर थी लेकिन जब छट के महज तीन दिन बचे तो लोगों को ये विचार आया की छठ पूजा के लिये उनके पास कोई उचित स्थान नहीं है।जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार के द्वारा नहर की सफाई का काम चल रहा था लिहाजा लोगों को लगा की सरकार छठ पूजा का घाट भी जल्द ही बनवा देगी ।लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि नहर को खुदाई कर और गहरा बना दिया गया साथ ही किनारे को ऐसी स्थिति में छोड़ा की कोई नहर के अंदर ही ना जा सके यहां तक की नहर में पानी भी छोड़ दिया गया ।बस फिर क्या था लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने मिलकर बवाना रोड़ पर घंटो का जाम लगा दिया ।
फिलहाल दिल्ली पुलिस लोगों को मनाने में लगी हुई हैं देखने वाली बात होगी कि लोगों का गुस्सा कब शांत होता हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments