दिल्ली के रोहिणी एरिया में छठ पूजा घाट को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला गुस्सा इतना बढ़ गया कि गुस्साए लोगों ने बवाना रोड को ही जाम कर दिया । इस जन आक्रोश में महिलाएं पुरूष और बच्चे ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।घंटो रोड पर जाम लगने कारण यातायात भी बाधित रहा । मौके पर पहुंची पुलिस के लाख समझाने के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ जिसे देखते हुए पुलिस ने अपनी संख्या को बढ़ाया लेकिन लोग रोड़ छोड़ने को तैयार ही नहीं हुए और रोड़ पर लेट कर प्रदर्शन करने लगे ।गुस्साए इन लोगों की मांग है की जल्द से जल्द छठ पूजा घाट को तैयार किया जाए
आपको बता दें की हर साल की तरह इस साल भी छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर थी लेकिन जब छट के महज तीन दिन बचे तो लोगों को ये विचार आया की छठ पूजा के लिये उनके पास कोई उचित स्थान नहीं है।जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार के द्वारा नहर की सफाई का काम चल रहा था लिहाजा लोगों को लगा की सरकार छठ पूजा का घाट भी जल्द ही बनवा देगी ।लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि नहर को खुदाई कर और गहरा बना दिया गया साथ ही किनारे को ऐसी स्थिति में छोड़ा की कोई नहर के अंदर ही ना जा सके यहां तक की नहर में पानी भी छोड़ दिया गया ।बस फिर क्या था लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने मिलकर बवाना रोड़ पर घंटो का जाम लगा दिया ।
फिलहाल दिल्ली पुलिस लोगों को मनाने में लगी हुई हैं देखने वाली बात होगी कि लोगों का गुस्सा कब शांत होता हैं
छट घाट तैयार ना होने पर नाराज़ लोगों ने किया
RELATED ARTICLES