Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराधपिंक लाईन मैट्रो पर हर रोज़ बच्चे करते हैं बवाल !

पिंक लाईन मैट्रो पर हर रोज़ बच्चे करते हैं बवाल !

शिव विहार से त्रिलोकपुरी के बीच शुरू हुई पिंक लाइन का जाफराबाद मेट्रो स्टेशन बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड बन गया है।  मंगलवार से उद्घाटन के बाद जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर बच्चों का समूह उत्पात मचाता नज़र आ रहा है । जैसा कि वीडियो वायरल में नजर आ रहा है ओर आज जब हमारा दिल्ली दर्पण टीवी  वहाँ पहुंचा तो देखा आज भी कुछ आस पास के रहने वाले बच्चे जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर खेलते हुए नजर आये । बच्चों की संख्या मेट्रो सुरक्षा कर्मी पर भारी पड़ रही है । बताया जा रहा है बच्चों के समूह ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर इतना उत्पात मचाया की मेट्रो की स्कलेटर और लिफ्ट तक खराब हो गयी । दरअसल जाफराबाद मेट्रो गेट के पास सरकारी स्कूल है । बताया जा रहा है कि स्टेशन पर हुड़दंग मचाने वाले इसी स्कूल के है । बच्चें स्कूल के बाद स्टेशन खेलने पहुच जाते है और पूरे स्टेशन पर हुड़दंग मचाते है । और मेट्रो स्टेशन के रहने वाले बच्चे आसपास के लोगों के मुताबिक मेट्रो स्टेशन पर बच्चों का इस तरफ हुड़दंग मचाना सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है । बच्चों की इस तरह की हरकतों से किसी को भी नुकसान पहुच सकता है ।लोगों का कहना है कि मेट्रो की सुरक्षा कड़ी करनी चाहिए ताकि बच्चें वहां हुड़दंग नहीं मचा सके साथ ही बच्चों के परिजनों को भी ध्यान देना चाहिए कि उनके बच्चे कहा जा रहे है क्या कर रहे है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments