एक तरफ तो देश में सर्व शिक्षा अभियान जोरों पर हैं, राजधानी में सीएम केजरीवाल स्कूलों के ऊपर सबसे ज्यादा ध्यान दे रहे हैं लेकिन इसी राजधानी में एक स्कूल का नाम ऐसा भी है जिसने बच्चों के माता-पिता को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है और मजबूर कर दिया है अपने ही पैसे को मांगने के लिए।
दिल्ली के कल्याण विहार में स्थित ये प्रेसिडियम स्कूल है और इसी के बाहर अभिभावकों का ये जमावड़ा लगा हुआ है। ये परेशान हैं, ये मायूस हैं, और ये मजबूर हैं… ये मजबूर हैं अपने बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए, ये मजबूर हैं अपने लाखों रुपये बचाने के लिए, ये मायुस हैं स्कूल प्रशासन के व्यवहार से, ये परेशान हैं प्रेसिडियम की बड़ी ब्रांच का मैनेजमेंट चैंज हो जाने से
दरअसल इन लोगों का कहना है कि इनसे स्कूल वालों ने ये कहकर पैसे ले लिए कि 12वीं कक्षा तक उन्हें कोई फीस नहीं देनी होगी और 12वीं के 4 साल बाद उन्हे सारा पैसा वापस दे दिया जाएगा.. ये सबकुछ PR Scheme के तहत चल रहा था।
इन लोगों के मुताबिक स्कूल प्रशासन इनसे बात करने को तैयार नहीं है, प्रेसिडियम की चेयरपर्सन सुधा गुप्ता इनसे मुलाकात नहीं कर रही हैं और जिस अशोक विहार ब्रांच में इन बच्चों को 5वीं क्लास के बाद ट्रांसफर करने की बात कही गई थी उसका नाम बदल कर Prudence कर दिया गया है.. अभिभावकों के अनुसार PR Scheme के तहत पैसे लेने का मामला सिर्फ एक ही ब्रांच में नहीं बल्कि presidium स्कूल की दिल्ली –एनसीआर में स्थित सभी ब्रांच में हैं…