उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में जैकेट गोदाम में आग लगने से वहा सो रहें 8 मज़दूर झुलस गए । सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने सभी घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है । इस आग में गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया । जफराबाद में रहने वाले शब्बीर अहमद का ब्रहमपुरी मेनरोड पर जैकेट और गद्दे का शोरुम है । शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी पास में ही जाफराबाद में गोदाम है जहाँ पर कारीगर काम करने के बाद सोते भी है । आज सुबह जब कर्मचारी सो रहें थे तभी अचानक गोदाम में आग लग लग गयी और पूरे गोदाम में धुंआ फैल गया ।
इस आग में वहा मौजूद आठ लोग झुलस गए।आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने लोगों को गोदाम से निकाल कर अस्पताल में दाखिल कराया गया । दमकल विभाग के मुताबिक घायलों की पहचाननसीम उम्र 26 , चाँद 25 , जाबिर 25, मुज़िर 23, शमशाद 24, आजाद 21, मुकर्म 24, आजाद अंसारी 22 के रूप में हुई है । सभी मूल रूप से यूपी के बरेली के रहने वाले है ।बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉर्टसर्किट है । फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गयी है ।