Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यएनसीआर की अग्र संस्था के पदाधिकारियों की बैठक संम्पन्न

एनसीआर की अग्र संस्था के पदाधिकारियों की बैठक संम्पन्न

कश्मीरी गेट के अग्रसेन पार्क में चल रही ये बैठक कितनी खास इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की बैठक में दिल्ली के कोने कोने से अग्रवाल समाज के प्रमुख लोग यहां मौजुद रहे। ये बैठक दिसंबर में आयोजित होने वाले माहलक्ष्मी वर्दान पर्व की तैयारियों को लेकर की गयी है जो कई माइनों में खास है।  इस बैठक में मौजूद सभी लोग दिल्ली की प्रमुख अग्र समाज से जुडी बड़ी बड़ी संस्थाओं के तमाम गणमान्य सदस्यगण है। जिसमें अग्रोहा विकास ट्रस्ट दिल्ली ,बड़ी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल और अखिल भारतिय अग्रवाल सम्मेलन जैसे नाम शामिल हैं। ये लोग अग्रभागवत कार्यक्रम की रूप रेखा को लगभग अंतिम रुप देने के लिये यहां एकत्रित हुए हैं। इस दौरान समस्त लोगों के बीच कार्यक्रम से जुडी जिम्मेदारियों को ना सिर्फ बांटा गाया बल्कि उन जिम्मेदारियों को किस तरह से पूरा किया जाए इस बात पर भी चर्चा की गयी । साथ ही कौन कौन इस महालक्ष्मी वर्दान पर्व में मुख्य अतिथि रहेगा इस बात पर चर्चा की गयी इस कड़ी में पहला और बड़ा नाम देश के ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह का निकल कर आ रहा है। बैठक में दिल्ली की कुछ अहम अग्र समाज संस्थाओँ से महिला शक्ति भी मौजुद रही जिन्के सहयोग से चर्चा को एक अलग ही उर्जा मिली।इस बैठक में माननीय श्री राम गोपाल जी बेदिल भी मौजूद रहे जिनके द्वारा श्री अग्रभागवत कथावाचन होना तय हुआ है ।  महालक्ष्मी वर्दान पर्व समिति से जुड़े पदाधिकारियों और सदस्यों ने कार्यक्रम और बैठक के बारे में जानकारी तो दी ही साथ ही अग्रभागवत से जुड़ी अपनी भावनाएं भी व्यक्त की ।

इस बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा की गयी उसमें , कलश यात्रा, टेंट एंड डेकोरेशन, भोजन, सिक्योरिटी , अतिथि सम्मान ,पार्किंग और धन संग्रह शामिल रहा लेकिन इन सब से ज्यादा महत्वपुर्ण मुद्दा लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने का था । जिस पर काफी लंबी बहस चली और अंत में लोगों को जोड़ने के लिय दिल्ली के सभी सासंदिय क्षेत्र के लिये एक एक समिति बना  कर लोगों को जोड़ने का काम दिया गया ।लेकिन जिस उत्साह के साथ पूरे समाज से अग्रभागवत कार्यक्रम के लिये सहयोग मिल रहा है , उसे देखते हुए ये कहना गलत नही होगा की महालक्ष्मी वरदान पर्व बेहद विशाल और भव्य होने वाला है। कार्यक्रम से जुडी तमाम अपडेट को जानने कि लिये देखते रहिये दिल्ली दर्पण टीवी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments