दिल्ली के आजादपुर की एमसीडी कॉलोनी में रहने वाले लोग इन दिनों परेशान हैं उनका कहना है कि नॉर्थ एमसीडी ने 1955 से रह रहे इन लोगों को घर खाली करने का फरमान सुना दिया। उनका कहना है कि एमसीडी यहां पर बहुमंजिला इमारत बनाना चाहती है। इन लोगों का आरोप है कि बिल्डर माफिया से मिली भगत कर इस जमीन को एमसीडी के लोग अपने हितों के लिए इस्तैमाल करने की कोशिश में हैं। इस बात को लेकर इलाके के लोगों ने कई जगह इसकी शिकायत की है और उनकी इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। क्योंकि इन कोलोनियों में अधिकतर सफाई कर्मचारी ही रहते हैं इस लिए इसके समाधान के लिए लोगों ने अपनी समस्या सफाई कर्मचारी आयोग के मुखिया संत लाल चावरिया को लिखित रूप में दी। जिसके बाद सफाई कर्मचारी आयोग ने नोर्थ एमसीडी कमिशनर को तलब करते हुए इस समस्या पर जवाब मांगा है। 15 नवंबर को कमिशनर को इस समस्या पर कर्मचारी आयोग से मिलकर बात करने को कहा था। लेकिन बावजूद इसके नोर्थ एमसीडी से कमिशनर इस दिन नहीं पहुंचे और अन्य छोटे अधिकारियों को भेज कर खाना पूर्ती करनी चाही जिसके बाद सफाई कर्मचारी आयोग ने इन्हें वापस भेज दिया और पहली ये मीटिंग बिना किसी हल के केंसल करनी पड़ी-
MCD के फरमान को नहीं मानेंगे आजादपुर के निवासी
RELATED ARTICLES