Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यफरीदाबाद में सिया समुदाय ने निकाला मोहर्रम का जलूस

फरीदाबाद में सिया समुदाय ने निकाला मोहर्रम का जलूस

दिखाई दे रहा यह नजारा है फरीदाबाद का जहाँ पर आज मोहर्रम के मौके पर सिया समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अल्लाह के आखरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब और उनके नवासो हजरत ईमाम हसन और हजरत ईमाम हुसैन अलैहिससलाम के शहादत के मोके पर  37 वीं सालाना मजलिस और उसके बाद जुलूस-ए-अलम निकाली गई। इस मौके पर जैदी ने बताया कि यह जलूस शहर के ए:सी: नगर से निकल कर  नीलम चौक,बी:के: चौक और बीकानेर स्वीट हाउस होते हुए शहर के अन्य इलाकों में जाएगा इसमें सभी धार्मिक गुरु, सामाजिक कार्य कर्ता और गणमान्य नागरिक जुलूस को संबोधित करेंगे और हजरत मौहम्मद साहब और उनके शहीद नवासों को श्रद्धांजलि देकर देशवासियों को कौमी एकता का पैगाम देंगे।वहीँ उन्होंने बताया की हमारा मकसद सभी को ये बताना है की इस दुनिया में सभी मजहब का मकसद एक है ,क्योकि हम सब एक ही ईश्वर की संतान है दुनिया में आने के बाद हम हिन्दू है और मुसलमान है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments