दिल्ली में मैट्रो से सफर करने वालों कि लिये एक खुशी की खबर है दरअसल उत्तर पूर्वी दिल्ली के शिव विहार से लेकर त्रिलोकपुरी तक जाने वाली मैट्रो लाइन का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री हरदीप और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा हो गया है उद्घाटन के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने त्रिलोक पूरी से बाबर पुर तक सफर किया
पिंक लाइन के त्रिलोकपुरी-शिव विहार सेक्शन के खुलने का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। केंद्रीय मंत्री हरदीप और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस सेक्शन पर मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत कर दी जिसके बाद अब नार्थ ईस्ट दिल्ली में ट्रैफिक जाम में फंसने से काफी हद तक निजात मिल सकेगा।मैट्रो का उद्घाटन होने के बाद सांसद मनोज तिवारी भी त्रिलोक पूरी से बाबर पुर तक जाने वाली मेट्रो में सफर करते नजर आये
जिनको अपने बीच देखने के लियेदिल्ली की जनता मेट्रो स्टेशन पर काफी देर तक खड़ी रही आखिर में उनका इंतजार खत्म हुआ और मनोज तिवारी बाबर पुर मेट्रो स्टेशन से नीचे आये और मैट्रो के बारे में क्या कहा वो भी सुन लिजि।
.केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बाराखंभा रोड स्थित मेट्रो भवन से इस सेक्शन का रिमोट के जरिए उद्घाटन किया। इस सेक्शन के खुलने से नॉर्थ ईस्ट और ईस्ट दिल्ली आपस में कनेक्ट हो गए हैं। इस सेक्शन पर तीन लूप में मेट्रो ट्रेनें चलेंगी और इसकी लंबाई 17.86 किलोमीटर है, जिस पर 15 मेट्रो स्टेशन हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता का कहना था कि वो अपने इलाके में मैट्रो चालू होने से बेहद खुश है क्योंकि इससे घंटो तक जाम निजात मिलेगी ।