Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअन्यशिव विहार से त्रिलोकपुरी तक जाने वाली मैट्रो का शुभारंभ

शिव विहार से त्रिलोकपुरी तक जाने वाली मैट्रो का शुभारंभ

दिल्ली में मैट्रो से सफर करने वालों कि लिये एक खुशी की खबर है दरअसल उत्तर पूर्वी दिल्ली के शिव विहार से लेकर त्रिलोकपुरी तक जाने वाली मैट्रो लाइन का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री हरदीप और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा हो गया है उद्घाटन के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने त्रिलोक पूरी से बाबर पुर तक सफर किया

पिंक लाइन के त्रिलोकपुरी-शिव विहार सेक्शन के खुलने का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। केंद्रीय मंत्री हरदीप और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस सेक्शन पर मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत कर दी जिसके बाद अब नार्थ ईस्ट दिल्ली में ट्रैफिक जाम में फंसने से काफी हद तक निजात मिल सकेगा।मैट्रो का उद्घाटन होने के बाद सांसद मनोज तिवारी भी त्रिलोक पूरी से बाबर पुर तक जाने वाली मेट्रो में सफर करते नजर आये

जिनको अपने बीच देखने के लियेदिल्ली की जनता मेट्रो स्टेशन पर काफी देर तक खड़ी रही आखिर में उनका इंतजार खत्म हुआ और मनोज तिवारी बाबर पुर मेट्रो स्टेशन से नीचे आये  और मैट्रो के बारे में क्या कहा वो भी सुन लिजि।

.केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बाराखंभा रोड स्थित मेट्रो भवन से इस सेक्शन का रिमोट के जरिए उद्घाटन किया। इस सेक्शन के खुलने से नॉर्थ ईस्ट और ईस्ट दिल्ली आपस में कनेक्ट हो गए हैं। इस सेक्शन पर तीन लूप में मेट्रो ट्रेनें चलेंगी और इसकी लंबाई 17.86 किलोमीटर है, जिस पर 15 मेट्रो स्टेशन हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता का कहना था कि वो अपने इलाके में मैट्रो चालू होने से बेहद खुश है क्योंकि इससे घंटो तक जाम निजात मिलेगी ।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments