फरीदाबाद – प्लास्टिक के ड्रम, टब, कनस्तर में रखे इन रसगुल्लों की कहानी आज आपको दंग करने वाली हा। इनमें पड़ी मख्खियों पर नजर जाते ही दिमाग में रसगुल्ले खाने की इच्छा एक तरह से खत्म सी हो जाती है। इन रसगुल्लों को बनाने के इस तरीके को देखिए…. हो गए न हैरान जी हाँ यही रसगुल्ला आपके घरों तक पहुंचता है जिन्हें आप तो खाते ही हो साथ ही आपके बच्चों को भी खिलाते होलेकिन आपने जो तस्वीरें देखी है उसे देख कर आपने अंदाज तो लगा ही लिया होगा की ऐसे बने रसगुल्ले आपके स्वास्थ्य के लिए कितने हानिकारक हैं। चंद रुपयों की कमाई के चक्कर मे घटिया मानसिकता वासे लालची लोग लोग सीधे आपकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है।
देखें वीडियो..