शिवाजी पार्क के महाराजा पैलेस में चल रहा ये भव्य और सुंदर आयोजन सभी का मन मोहने के लिये काफी है… ये कार्यक्रम है पंजाबी बाग महिला मंडल का जहां महिला मंडल की सभी महिलाओं ने मिल कर माता तुलसी और भगवान शालीग्राम की शादी को करने का मन बनाया और वीरवार के दिनशादी से पहले होने वाले सभी रिति रिवाजों को पूरा किया गया ।जिसमें लगन , भात नौतनी, भात भरना और गौद भराई जैसी रस्में शामिल रहीं । पूरे विधि विधान के साथ निभाई जा रही हर रस्म में महिला मंडल की महनत साफ तौर पर दिख रही थी । यूं तो ये सभी महिलाएं लगभाग हर साल मिलकर इसी तरह तुलसी विवाह करती आ रही हैं। लेकिन इस साल महिला मंडल की अध्यक्षा मीना गुप्ता सहित सभी सदस्यों ने इस विवाह को बड़े पैमाने पर करने की बात रखी जिस पर सभी की सहमती के बाद ये धार्मिक कार्य इतनी धूम धाम से मानाया जा रहा है ।कहीं माता तुलसी का लगन लिखा गया…..
तुलसी-शलिग्राम विवाह कार्यक्रम, पंजाबी बाग महिला मंडल
RELATED ARTICLES