Monday, February 24, 2025
spot_img
Homeअन्यरोहित शेट्टी ने खोला दीपिका-रनवीर की शादी का बड़ा राज !

रोहित शेट्टी ने खोला दीपिका-रनवीर की शादी का बड़ा राज !

दीपिका और रनबीर की शादी का क्रेज अभी लोगों के सिर से उतरा भी नहीं हैं की अब उनकी शादी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कर दीया है जीसे सुनकर आप चौंक जाएंगे जी हां फिल्म  सिम्बा का प्रमोशन करने के लिये ‘इंडियन आइडल 10’ सेट पर , रणवीर कपूर और सारा अली खान के साथ पहुंचे रोहित शेट्टी ने कुछ दिन पहले शादी के बंधन में बंधे रणवीर सिंह और दिपीका की शादी में अपना बड़ा हाथ बताया है दरअसल सेट पर एक कंटेस्टेंट ने लूंगी डांस गाना गाया जो रोहित शेट्टी की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक चेन्नई एक्सप्रेस का है. इतना ही नहीं कुछ दिन पहले ही रणवीर के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली दीपिका इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही थी. जब रणवीर सिंह इस गाने को के बारे में बात कर रहे थे तो रोहित शेट्री ने चुटकी लेते हुए कहा, ”तेरी शादी में मेरा बड़ा हाथ है और मैं इसका क्रेडिट लेता हूं.” बता दें की रणवीर भी इस गाने को सुन इमोशन गए और कहा ”बहुत बार मुझे विश्वास नहीं होता कि मैंने इतना सब कुछ हासिल कर लिया। मुझे लगता है कि जिंदगी जीने के लिए आप कितना प्यार करते हैं यही सबसे जरूरी है।” सो वेल ये इस खबर में इतना ही इसी तरह की मजेदार खबरें जानने के लिये

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments