Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeअन्य24 घंटे के लिए खुल जाएगी दिल्ली की सील

24 घंटे के लिए खुल जाएगी दिल्ली की सील

दिल्ली में चल रही सीलिंग को लेकर जहां जनता में नाराज़गी का महौल बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ  वीरवार को सीविक सैंटर चली सटैंडिंग कमेटी की बैठक में भी सीलिंग का मस्ला गर्म रहा .. विपक्ष में बैठे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के निगम पार्षद विकास गोयल और मुकेश गोयल ने सत्ताधारी बीजेपी पर जमकर जुबानी बांडों का वार किया और अध्यक्ष महोदया से इस बात की जानकारी मांगी की जब दिल्ली में चल रही सीलिंग में निगम का कोई हाथ नहीं है तो इस मुद्दे में निगम की धज्जियां क्यों उड़ रही है इस मस्ले पर कांग्रेस के निगम पार्षद मुकेश गोयल ने अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा की जब हम हर मुद्दे को लेकर स्थाई समिति और सदन को पहले से ही आगह करते हैं तो इस पर तुरंत संज्ञान क्यों नहीं लिया जाता

तो वहीं आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद विकास गोयल ने लोगों की सहुलियत और जरूरी सामान को सीलिंग से बाहर निकालने के लिये 24 घंटे के लिये टैंपररी रीसीलिंग की मांग की और कहा की जनता 24 घंटे की टैंपररी सीलिंग के लिये महिनों तक चक्कर काटते रहते हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती

विपक्ष के इन तेवरों को देख कर सत्ताधारी बीजेपी भी बचाव की मुद्रा में दि अब इस मस्ले का हल निकलता है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा लेकिन देश की राजनिति में इस तरह के मुद्दों में हमेशा ही आम जनता को ही भुकतना पड़ता है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments