दिल्ली पुलिस मुख्यालय की 10 वी मंजिल से कुदकर CNT के A.C.P 55 वर्षीय प्रेम वल्लभ शर्मा ने 29 नवंबर को खुदकुशी कर थी। ACP प्रेम बल्लभ शर्मा क्राइम एंड ट्रैफिक विभाग में कार्यरत थे। इस बात की पुष्टि खुद जॉइंट सीपी राजेश खुराना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी थी। इस घटना के करीब 4 दिन बाद सोमवार 3 दिसम्बर को दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी मौजपुर के विजय पार्क स्थित उनके निवास पर उनके परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद मनोज तिवारी ने उनके परिजनों के साथ बैठक कर एसीपी की मौत पर गहरा दुख जताया और अपनी सहानूभूति प्रकट की साथ ही ये भी कहा कि वो इस घटना की उच्च स्तरीय जाँच कराएंगे। ताकि साफ हो सके कि आखिर उन्होंने खुदखुशी क्यों की। जिस तरह परिवार के लोगों का कहना कि उनको कोई टेंशन नहीं थी उस से साफ है कि इस खूदखुशी में कहीं ना कहीं एक बड़ी साजिश की बू आ रही है।
आत्महत्या करने वाले ACP के घर पहुंचे मनोज तिवारी
RELATED ARTICLES