1stसे 2nd कक्षा तक के बच्चों के लिए 1.5 किग्रा
3rdसे 4thतक के बच्चों के लिए 2 से 3 किग्रा
5thसे 7thके लिए 4 किग्रा, 8thसे 9thके लिए 4.50 किग्रा
10thबच्चों के लिए– 5 किग्रा वजन की तय सीमा
अधिक वजन नहीं होना चाहिए। सरकार के नियम हैं तो बच्चों के भले के लिए हैं लेकिन स्कूलों ने सरकार के इस आदेश को ठंडे बस्ते में डाल रखा है। हालाँकि कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जो इस नियम के साथ दिख रहे हैं। इन स्कूलों में एक नाम है मॉडर्न बीपी पब्लिक स्कूल। जिसमें बच्चों की कमर से वजन कम करने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए अपने स्कूल में इसे लागू भी कर दिया है। मॉडर्न बीपी स्कूल फरीदाबाद में नियम के अनुसार ही बच्चों के बैग में वजन निर्धारित किया गया है। मॉडर्न बीपी स्कूल के बच्चों को इस से काफी राहत मिली है। ये मॉडर्न बीपी पब्लिक स्कूल के बच्चे हैं जिनके चेहरे पर थकान नहीं एक खूशी है क्योंकि स्कूल ने इनकी सेहत की परवाह करते हुए इनके बैग का वजन कम करने का फासला किया है। दिल्ली दर्पण टीवी ने कि मॉडर्न बीपी स्कूल के कुछ बच्चों से आईये जानते क्या कहना है इन बच्चों का।