Friday, January 17, 2025
spot_img
Homeराजनीतिमर्डर, स्नैचिंग और लूटपाट से बेहाल शालीमार बाग !

मर्डर, स्नैचिंग और लूटपाट से बेहाल शालीमार बाग !

दिल्ली के शालीमार बाग़ में सडकों पर उतरे लोगों की यह भीड़ और इसमें शामिल कांग्रेस के बड़े बड़े नेताओं की मौजूदगी बता रही है की लोगों का पुलिस प्रशासन पर से किस कदर भरोसा उठ चुका है।पिछले कुछ समय से इलाके में हत्याएं , लूट और चोरी की बढ़ती वारदातों से चिंतित RWA भी इलाके की डीसीपी को शिकायत करती रही है।लेकिन दो दिन पहेल थाने के ठीक पास फिर के  युवक की ह्त्या हुयी तो लोगों को गुस्सा फुट पड़ा।आज कांग्रेस ने शालीमार बाग़ इलाके में विशाल पैदल मार्च निकला और शालीमार बाग़ थाने  का  घेराव किया।इस मार्च में कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस की आड़ में सीधे राजनाथ सिंह की पुलिस पर सवाल उठाये  और चेतावनी दी।

इस मार्च से कुछ ही समय पूर्व शालीमार बाग़ क्षेत्र की कई RWA भी थाने पर पहुंची ।लोगों के गुस्से को देखते  हुए कांग्रेस ने तुरंत ही इस पैदल मार्च का आयोजन किया तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।इन लोगों का कहना है की इलाके में सरे राह लूट , स्नेचिंग और हत्याएं हो रही है लेकिन पुलिस नींद में सो रही है।यह पैदल मार्च इलाके के डीसीपी और थाना पुलिस को जगाने की कोशिस है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments