सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में हाल ही में भारत में बनाया गया स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया का सबसे ऊंचा स्टैच्यू है और सबसे बड़ी बात कि ये अतरिंक्ष से भी नजर आता है.. खैर आपको ये भी बता दें कि आज लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 15 दिसंबर को पुण्यतिथि होती है. भारत रत्न से सम्मानित पटेल ने 15 दिसंबर 1950 को अंतिम सांस ली थी. देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के खेड़ा जिले में एक किसान परिवार में हुआ था. देश को एकजुट करने की दिशा में पटेल की राजनीतिक और कूटनीतिक क्षमता ने अहम भूमिका निभाई थी.
चलिए अब बताते हैं कि कैसे अंतरिक्ष से भी दिखा ये स्टैच्यू—
दरअसल सैटेलाइट से खींची गई फोटोज में इसका खुलासा हुआ. Oblique SkySat ने 15 नवंबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की बेहद साफ तस्वीर क्लिक की थी.. इस स्टैच्यू की ऊंचाई 597 फीट है. और 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रतिमा को राष्ट्र को समर्पित किया था.