सबकुछ इतनी जल्दी हुआ कि किसी को समझने का मौका ही नहीं मिला। सड़क धंसने की सूचना तत्काल ही पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और गड्ढे के आसपास घेराबंदी कर दी गई। सड़क धंसने की खबर जंगल मे आग की तरह फैली और लोग इस गढ्ढे में फंसे वाहनों को देखने के लिए घटनास्थल पर उमड़ पड़े। फिलहाल इस गढ्ढे की चपेट में आकर किसी के हताहत होने की जानकरी नहीं है इस सड़क धसने की वजह दिल्ली जल बोर्ड की पाईप लाइन को माना जा रहा है बताया जा रहा है की इस सड़क के निचे से काफी समय से पानी की पाईप लाइन लीक हो रही थी जिसकी वजह से ये बड़ा हादसा हो गया।जिस जगह सड़क धँसने का ये मामला सामने आया है वहां मेट्रो भूमिगत नहीं बल्कि पिलर पर बने पुल पर दौड़ रही है । दिल्ली में सड़क धँसने के अब तक के मामले ज्यादातर उस जगह ही देखने मे आये हैं जहां से मेट्रो भूमिगत गुजरी थी। ये पहला मामला सामने आया है जहाँ पिलर से गुजरने वाली मेट्रो लाइन के नीचे सड़क धँसने का मामला सामने आया है लेकिन इस सड़क धसने की वजह से दिल्ली मेट्रो को भी खतरा बढ़ गया है समय रहते अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हो सकता है बड़ा हादसा ।