Monday, March 31, 2025
spot_img
Homeअन्यफरीदाबाद में चल रहे सूरज कुंड मेले में पुलिस ने युवक को...

फरीदाबाद में चल रहे सूरज कुंड मेले में पुलिस ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में लगे अंतरार्ष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में पुलिस की गुंडागर्दी की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई। दरअसल पुलिस ने मेले में आए एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस के मुताबिक युवक नशे की बालत में था और गालियों का प्रयोग कर लोगों के साथ छेड़खानी कर रहा था। जिसके बाद पुलिस द्वारा उस युवक के साथ ये सलूक किया गया। एसीपी अमन यादव के अनुसार युवक का मेडिकल करवाकर उसके ऊपर मामला दर्ज किया गया है।सवाल ये है कि अगर युवक नशे की हालत में था तो वो मेले में कड़ी सुरक्षा के बाद भी अंदर कैसे आया और अंतराष्ट्रीय मेले में पुलिस का ये रवैया और सुरक्षा में चूक कहीं न कहीं पुलिस की लापरवाही को भी उजागर करती है। हालांकि पुलिस ने सहीं समय पर युवक को मेले से बाहर कर दिया जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments