गाजियाबाद में हुई बारिश और ओलों से अन्नदाता की आंखों पानी भर आया है। जी हां बीते वीरवार दिन गाजियाबाद में हुई भयंकर बारिश बारिश के साथ साथ ओले पड़ने से गाजियाबाद के किसानों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारिश से और ओले से किसानों की लगभग पूरी तरह से तैयार फसल को भारी नुकसान हुआ है।किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। किसानों की माने तो इस बेमौसम बारिश और ओले से उनकी 75% फसलें बर्बाद हो चुकी है । जिसके चलते किसान एक बार फिर कर्ज़ के घेरे में आ गया है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस प्रकार से खेतों में खड़ी सरसों की फसल बारिश होने के कारण बैठ गई है। और बर्बाद हो गई है ।पास खड़ा ये किसान भी शायद कुदरत के इस कहर को देख कर अपनी किस्मत को कोस रहा है । फसल बर्बाद होने के बाद अब किसानों अपनी अपने बच्चों की रोजी-रोटी और पढ़ाई की चिंता सताने लगी है।