सूरजकुंड मेला देखने गए मां बाप से बिछड़े एक बेटे को उसके परिवार से मिलाने में फरीदाबाद गुमशुदा विभाग ने अहम भूमिका निभाई है गुमशुदा हुए बच्चे की ये कहानी एकदम फिल्मी है जिसमें प्लेटफॉर्म पार करने के लिए जब यह बच्चा ट्रेन में चढ़ता है तो ट्रेन अचानक चलने लगती है। जिसके बाद बच्चा अपने परिवार से दूर हो जाता है। टीम इंचार्ज अमर सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में उनकी टीम काम कर रही थी और जैसे ही बच्चे के गुमशुदा होने की जानकारी मिली। जिसके बाद सभी टीमों को इसकी सूचना दी दी गयी। जिसके बाद करनाल की टीम से उन्हें सूचना मिली कि फरीदाबाद का एक गुमशुदा बच्चा उनके पास है वहां से पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस टीम ने पीड़ित के घर संपर्क किया और गुमशुदा बच्चे को करनाल जाकर पुलिस टीम फरीदाबाद ले आई बताया गया ट्रेन में बैठकर यह बच्चा जींद में जीआरपी पुलिस को मिला जहां से उसे करनाल स्टेट क्राइम टीम को सौंप दिया गया।बाल कल्याण समिति के दफ्तर में अपने परिजनों को देख कर इस गुमशुदा बच्चे के चेहरे की खुशी वापस लौट आई तो गुमशुदा बच्चे की मां ने भी अपना बेटा वापस मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए विभाग का धन्यवाद किया।